बैंक अकाउन्ट में जीरो बैलेंस होने के बाद भी एक महिला को लाखों रुपए का चूना लग गया लेकिन ये सब कैसे हुआ? अकाउन्ट में पैसा नहीं है तो फिर स्कैमर्स ने चुना कैसे लगा दिया? असल में एक महिला ने अपने बैंक अकाउन्ट से ट्रेन की टिकट बुक की थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से उसे टिकेट कैंसिल करना पड़ा।
पर जब काफी इंतजार के बाद भी टिकेट का पैसा रिफंड नहीं आया तो उस महिला ने कस्टमर केयर से बात करने के लिए गूगल का सहारा लिया और यही सारा खेल हो गया।
गूगल पर मिले एक नंबर पर जब उस महिला ने कॉल किया तो उस महिला को अकाउन्ट की जानकारी मांगी गई। इसीलिए उस महिला ने अपने जीरो बैलेंस वाले बैंक अकाउन्ट की डीटेल दे दी।
इसके बाद उस महिला को एक लिंक भेजी गई और जैसे ही उस महिला ने लिंक पर क्लिक किया तब भी उस महिला का फ़ोन क्लोन हो गया और उसमें मालवेयर इन्स्टॉल हो गए। जिसके बाद उस महिला के बाकी अकाउन्ट से ₹3,00,000 गायब हो गए।
यही नहीं उसके जीरो बैलेंस अकाउन्ट पर लिए गए क्रेडिट कार्ड से लाखों का ट्रांसक्शन भी कर लिया गया दोस्तों इसीलिए जल्दी-जल्दी में कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर ढूंढने से पहले जरूर चेक कर ले कि वो वेबसाइट ऑफिसियल है या नहीं ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।