पांच ऐसी स्किल्स जो कॉलेज हमें नहीं सिखाएगा लेकिन खुद के लिए टाइम निकाल कर हमें नहीं सीखना चाहिए।
1.मनी मनेजमेंट-
पहला मनी मनेजमेंट कॉलेज के अंदर काफी टाइम हम फ्रीलॅन्सिंग करेंगे, इन्टर्नशिप करेंगे तो उससे जो पैसे आएँगे उसको हमें मैनेज करना आना चाहिए। साथ के साथ जब हम जॉब करने जाएंगे तो अपने पैसे पर कितना टैक्स लगता है? किस तरीके से इन्वेस्ट करना है, ये सारी चीजें हमें पहले से पता हूँ।
2.कोडिंग या डेवलपमेंट-
दूसरा कोडिंग या डेवलपमेंट? हम चाहे बायोलोजी बैकग्राउंड से ही क्यों ना आ रहे हो, हमारी फील्ड में टेक काम करता है, इसका हमें बेसिक ऐडिया होना चाहिए। साथ के साथ फ्रीलॅनसिंग करनी है तो वेब डेवलपमेंट, ऍप डेवलपमेंट जैसी चीजें हम सीख सकते हैं।
3. कम्यूनिकेशन-
कम्यूनिकेशन सबसे अच्छी स्किल मानी जाती है। इसमें आ जाती है हमारी बॉडी लैंगुएज, स्पीकिंग कम्यूनिकेशन बातचीत करने का तरीका। साथ के साथ रिटन कम्यूनिकेशन की फॉर्मल इमेल तक कैसे लिखे जाते हैं।
4. मार्केटिंग-
चौथा मार्केटिंग अगर हमारा एक स्टार्ट अप खोलने का सपना है तो उसके अंदर सेल्स सबसे इम्पोर्टेन्ट स्किल हो जाती है। साथ के साथ आजकल कॉलेजस के अंदर डिजिटल मार्केटिंग, इनृलुएन्चेर् मार्केटिंग ऐसी चीजें हैं जो स्टूडेंट्स तक कर रहे हैं।
5. कॅन्टेंट क्रिएशन-
पांचवा कॅन्टेंट क्रिएशन हमें जो भी स्किल्स आती है, दूसरों की हम कैसे हेल्प कर सकते हैं उस स्किल्स को यूज़ करके उसके हिसाब से हमें कॅन्टेंट क्रियेट करना चाहिए, आज के लिए इतना ही|
धन्यवाद,