होमNewsचीन का ये बिज़नेस मैन copy paste करके आज billionaire बन गया...

चीन का ये बिज़नेस मैन copy paste करके आज billionaire बन गया है इनकी सभी कंपनी कॉपी पेस्ट की गयी है| story of Wang Xing

चीन के एक बिज़नेस मैंन इस ने फेसबुक, ट्विटर जैसे बड़े बड़े कुछ कंपनी का बिज़नेस मॉडल को कॉपी करके बिलियन डॉलर की अपनीं कंपनी खड़ा कर दिया। इनका नाम है Wang Xing जो की चीन का बिजनेस मैन है

चीन के एक बिज़नेस मैंन इस ने फेसबुक, ट्विटर जैसे बड़े बड़े कुछ कंपनी का बिज़नेस मॉडल को कॉपी करके बिलियन डॉलर की अपनीं कंपनी खड़ा कर दिया। इनका नाम है Wang Xing जो की चीन का बिजनेस मैन है, इन्होंने पहले सोशल नेटवर्क साइट Frindsten को कॉपी करके चाइनीज़ वर्जन Duoduoyou चीन में लॉन्च किया था। लेकिन उस कंपनी को कुछ दिन के अंदर बंद करना पड़ा था।

उसके बाद साल 2005 में फेसबुक का चाइनीज़ वर्शन Xiaone लॉन्च किया था। बट फंडिंग नाम मिलने की वजह से उस कंपनी को बेचना पड़ा था। लेकिन जिसने xiaone को खरीदा था उंसने उसका नाम बदलकर Renren रख दिया जोकी चीन में आज भी फेसबुक की जगह चल रही है|

उसके बाद 2007 में ट्विटर का चाइनीज़ वर्शन Fanfou लॉन्च किया था यह चीन की पहली बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट थी लेकिन राजनीतिक रूप से संवेदनशील सामग्री के कारण सरकार ने इसे जल्द ही बंद करा दिया था।और फिर 2010 में Groupon का चाइनीज़ वर्जन Meituan को लॉन्च किया था जोकी चीनी समूह-खरीद साइट थी जो Groupon के बिजनेस मॉडल पर आधारित थी और आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 106 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ेक्या Zomato का Owner बन गए Billionaire किस कंपनी का CEO बनाना चाहिए किसका मालिक?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें