योगी आदित्यनाथ जी यानि की बाबा गाड़ी पलटते-पलटते, इन्होंने इकोनोमी ही पलट के रख दी।
उत्तर प्रदेश जो एक समय पर पिछड़ा राज्य कहा जाता था, आज महाराष्ट्र के बाद नंबर सेकेंड इकॉनमी बन गया है।
जो भारत की टोटल GDP में महाराष्ट्र का कॉन्ट्रिब्यूशन है 15.7 प्रतिशत और दूसरे नंबर पर आ गए हैं बाबा जी उत्तर प्रदेश 9.2 प्रतिशत के साथ
इन्होंने भी रिसेंटली पछाड़ा है तमिलनाडु को जिसकी है जिसकी भारत की GDP में 9.1 प्रतिशत और गुजरात जिस मॉडल की बड़ी बात की जाती थी, इसका जो टोटल रोल है भारत की इकॉनमी में 8.2 प्रतिशत ही रह गया है और चौथे नंबर पर बैठा है।
तो यूपी जनसंख्या के हिसाब से तो बहुत बड़ा राज्य था पर इकॉनमी में भी इसने धमाल नहीं मचाया पर बाबा के आते ही UP की जीडीपी भी पलट गयी और अब टारगेट रखा 1 ट्रिलियन लक्ष्य को तय करने का।