होमBusiness Case Studyबजाज हाउसिंग फाइनेंस अपना IPO लॉन्च करने जा रही है इनका आईपीओ...

बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपना IPO लॉन्च करने जा रही है इनका आईपीओ का टोटल साइज 6,560 करोड़ होने वाला है,

बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपना IPO लॉन्च करने जा रही है जिसकी बिडिंग प्रोसेस नौ सितम्बर से शुरू होगी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपना IPO लॉन्च करने जा रही है जिसकी बिडिंग प्रोसेस नौ सितम्बर से शुरू होगी। बजाज हाउसिंग फाइनेंस की शुरुआत 2008 में हुई थी और आज ये कंपनी लोगों के घर खरीदने या रेनोवेट करने के लिए लोन प्रोवाइड करती है। इसके अलावा ये बड़े बड़े बिसिनेसेस या बिल्डिंग्स को बनाने के लिए भी लोन देने का काम करती है।

डेटा के अकॉर्डिंग इनके पास 30 जून 2024 तक 3,23,000 से ज्यादा अक्टिव कस्टमर थे, जिसमें से लगभग 83% लोगों ने घर के लिए लोन लिया है। वही अगर इनकी IPO की बात करी जाए तो इनका आईपीओ का टोटल साइज 6560 करोड़ होने वाला है,

जिसमें 3560 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल होंगे और बाकी के बचे हुए 3000 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल होने वाले हैं। कंपनी की एक शेयर की वैल्यू ₹66 से ₹70 पर शेयर के बीच रहने वाली है और आपको कम से कम 214 शेयर्स खरीदने होंगे। फिलहाल कंपनी ने 50% शेयर्स बड़ी कंपनीयो के लिए रिज़र्व किये हैं। 35% शेयर्स रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बचे हुए 15% शेयर्स बड़े इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हैं।

यह भी पढ़ेये बेसिक 5 skills हमें जरूर सीख लेनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में हम मार्किट से गायब हो जायेंगे| इन स्किल्स प्रयोग आप अभी से थोड़ा बहुत देख ही रहे होंगे|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें