बजट 2024- अमीरो का तो बजट-
नहीं भाई नहीं, इस बजट-2024 के जो बड़े बेनिफिशरी है वो आंध्र प्रदेश और बिहार के लोग नहीं है बल्कि ये अमीर लोग है जिनके बारे में कोई भी बात नहीं कर रहा है।
आपको बता दू की एक आम आदमी को किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना है तो उसके पास एक ही रास्ता है वो है शेयर मार्केट। वही पर जो अमीर होता है उसके पास मल्टीप्ल ऑप्शन् है, उसमें से कुछ है वेंचर कैपिटल के जरिए Startup में इन्वेस्ट करना या फिर एंजिल इन्वेस्टिंग करके किसी स्टार्ट अप में इन्वेस्ट करना
और यहाँ पर जो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स था, अनलिस्टेड स्टॉक्स में वो 20% पहले हुआ करता था लेकिन अब ये 12.5% हो गया। यानी सीधा 7.5% की कटौती वही पर आम आदमी जहाँ पर 10% पर LTCG पे करता था अब उसके लिए अब 2.5% की बढ़ौती यहाँ पर हो गई है। वही पर 2012 में एंजेल टैक्स लागू किया गया था। स्टार्ट अप्स पर वो यहाँ पर हटाया गया है
जिसके चलते जो Startup है वो बड़े बड़े वैल्यूएशन पर भी आसानी से फंड्स ले पाएंगे और आराम से ग्रो कर पाएंगे और जो उनमें इन्वेस्ट करने वाले लोग है, उन्हें भी अभी टैक्सेज कम लगेंगे। इसलिए मेरे हिसाब से ये लोग इस बजट के असली बेनेफिशियर है। साथ ही यह बजट स्टार्टअप के लिए अच्छा बजट है जो की बहुत अच्छी बात है इससे हमारी GDP में ग्रोथ देखने को मिलेगी |
यह भी पढ़े-ये 4 skills आपको बहुत अच्छी सैलरी दे सकती है और साथ ही इन स्किल्स को घर बैठ कर के सीख सकते हो|