होमBusiness Case Studyआज हम ये देखते है की एक फॉर्चूनर लेने के लिए आपकी...

आज हम ये देखते है की एक फॉर्चूनर लेने के लिए आपकी मिनिमम मंथ्ली कमाई कितनी होनी चाहिए? उसकी EMI कितनी होनी चाहिए?

एक फॉर्चूनर लेने के लिए आपकी मिनिमम मंथ्ली इन्कम कितनी होनी चाहिए।

भाई फॉर्चूनर का जो इस टाइम जलवा मार्केट में चल रहा है उसे देख कर आज हर किसी को लगता है की काश हमारे पास भी फॉर्चूनर होती बिना पैसे लिए जब हम शोरूम में फॉर्चूनर लेने जाते है तो उनका जवाब होता है EMI तो आज हम ये देखते है की एक फॉर्चूनर लेने के लिए आपकी मिनिमम मंथ्ली इन्कम कितनी होनी चाहिए।

फॉर्चूनर खरीदने के लिए न्यूनतम मासिक आय लगभग ₹3,40,000 होनी चाहिए। यह गणना इस आधार पर की गई है कि फॉर्चूनर का बेस मॉडल प्राइस लगभग ₹40,00,000 है आप 20% का डाउन पेमेंट करेंगे, जो कि ₹8,00,000 होगा। बाकी की राशि ₹32,00,000 पर 10% का ब्याज और 60 महीने (5 साल) के लिए ईएमआई का भुगतान करना होगा। आपकी मासिक ईएमआई लगभग ₹68,000 होगी। सुरक्षित वित्तीय निर्णय के अनुसार, आपकी मासिक आय का 20% से अधिक आपकी कार की भुगतान में नहीं होना चाहिए।

तो इस रूल के हिसाब से फॉर्चूनर लेने के लिए आपकी मंथ्ली इन्कम होनी चाहिए। लगभग ₹3,40,000 तो फॉर्चूनर लेने के लिए आज से ही अपने ऊपर मेहनत करना शुरू कर दो और अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो कर ले और नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|

यह भी पढ़े दो नौकरी-पेशा भाईयो ने Noise को इतना बड़ा ब्रांड कैसे बनाया और इसकी शुरआत कैसे की साथ ही इसका आईडिया कैसे आया की ये करते है? Noise ब्रांड boat से कैसे आगे निकल गया स्मार्ट वॉच बनाने के मामले में?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें