कल तक मुझे ऐसा लगता था की ये जो फेयर एंड लवली है और फेर एंड हैंडसम है, ये एक ही कंपनी के प्रॉडक्ट है। लेकिंग आज पता चला की दोनों अलग अलग कंपनी के है फेर एंड लवली जो प्रॉडक्ट है ये तो हेच यु एल (HUL) लेके आया और बाद में इमामी ने कॉपी किया। इसी को फेर एंड हैंडसम बोल के और भईया मार्केट में लॉन्च कर दिया तो इमामी ने सिर्फ ये एक ही प्रॉडक्ट कॉपी नहीं किया है।
भाई साहब वो और भी आगे है। जब HUL ने वेसलाइन लॉन्च किया, तो इमामी ने इसके समान उत्पाद ‘वेस्ट सो केयर’ लेके आ जाते है और ऐसा नहीं की सिर्फ HUL के प्रोडक्ट को कॉपी बल्कि बोरोलीन जो बहुत बढ़िया प्रॉडक्ट शानदार ब्रांड है। ये जो बोरोलीन था वो G.D फार्मास्यूटिकल का है। तो emami ने इसको भी नहीं छोड़ा बल्कि इसका कॉपी प्रोडक्ट बना दिया बोरो प्लस।
तो अगर आप लोग कहते हो की अरे भाई हम कोई भी नया प्रॉडक्ट बनाते हैं, लोग कॉपी कर लेते हैं। सर जब इतनी बड़ी बड़ी कम्पनिया कॉपी कर रही हैं, पेप्सी कोला को कॉपी करती हैं, कोला पेप्सी को करती हैं तो आपको कौन छोड़ेगा? मार्केट में बस एक चीज़ चलती है की अच्छी क्वालिटी के साथ फास्ट चीजें बनाते रहो। कॉपी करने वाले तो करेंगे ही|