होमNewsऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato पर Income Tax की बड़ी कार्यवाही,जिससे जोमाटो...

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato पर Income Tax की बड़ी कार्यवाही,जिससे जोमाटो को चुकाने होंगे करोडो रुपये |

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato पर बड़ी कारवाई की गई है। कंपनी पर करीब 9.45 करोड़ रूपए का तगड़ा जुर्माना लगा है। इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है।

ये नोटिस कर्नाटक के कमर्शियल टैक्स ऑडिट के असिस्टेंट कमिश्नर ने भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनेंसियल एयर 2019-2020 के लिए कर्नाटक के टैक्स रेगुलेटर ने कंपनी को 5.01 करोड़ रूपए का GST डिमांड नोटिस दिया है।

वही 3.93 करोड़ रूपए का ब्याज और 50.19 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

ये टैक्स नोटिस डिमांड ऑर्डर, इनपुट टैक्स ग्रेड पर ज्यादा मुनाफे और उस पर लगने वाले ब्याज और जुर्माने के मामले में जारी किया गया है।

जवाब में Zomato कंपनी ने कहा की वो हाई अथॉरिटी के सामने यानि कर्नाटक टैक्स ऑथेंटिकेट इस टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील करेगी।

यह भी पढ़े- Britannia की Factory बंद होने पर सियासी बवाल , BJP-TMC में भयंकर आक्रोश| क्यों ब्रिटानिया फैक्ट्री बंद हो रही है|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें