होमBusiness Case Studyये असंभव सी लगने वाली स्टोरी रियल हैं मात्र 17 साल की...

ये असंभव सी लगने वाली स्टोरी रियल हैं मात्र 17 साल की प्रांजली अवस्थी ने सिर्फ 1 साल में 100 करोड़ की कंपनी बनाई, पर कैसे?

एक 17 साल की लड़की ने सिर्फ 1 साल में 100 करोड़ की कंपनी बनाई, पर कैसे? आइये जानते हैं

ये असंभव सी लगने वाली स्टोरी रियल हैं। एक 17 साल की लड़की ने सिर्फ 1 साल में 100 करोड़ की कंपनी बनाई, पर कैसे? आइये जानते हैं ये हैं प्रांजली अवस्थी के बारे में। इनके पिता इंजीनियर थे तो बचपन से इन्हे कंप्यूटर्स के बारे में सीखने के लिए मोटिवेट किया। जिस उम्र में लोगों को टेबल्स याद करना मुश्किल होता हैं। वहाँ ये 7 साल की एज में ही कोडिंग कर रही थी।

आगे 11 साल की उम्र में वो अपने पेरेंट्स के साथ USA शिफ्ट हुई और सिर्फ 13 साल की एज में ही उन्होंने फ़्लोरिदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रिसर्च लैब में इंटर्नशिप स्टार्ट कर दी थी।

उसी दौरान मार्केट में Chat GPT आया था और इसी से इन्सपैर होकर प्रांजलि के दिमाग में Delv.AI का आईडिया आया। यह एक ऐसा AI टूल है, जो बिज़नेस और रिसर्चर्स को अक्यूरेट डिसीजन लेने के लिए अक्यूरेट डेटा प्रोवाइड करता है। और ये दुनिया की नजरो में तब आई जब MIAMI के AI स्टार्ट अप प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद उसने एक प्रॉडक्ट हंट पर Delv.AI का बीटा वर्शन लॉन्च किया और वहाँ उसे 100 करोड़ की वैल्यूएशन पर 3.7 करोड़ की फंडिंग मिली।

यह ही पढ़ेअब आप को बचाएगा Buyhutke ऐप जब आप के साथ अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट सेल पे साथ धोखा होने वाला होगा|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें