इंडिया में बैंकिंग बिज़नेस की शुरुआत-
क्या आपको पता है इंडिया में बैंकिंग बिज़नेस की शुरुआत कैसे हुई? आचार्य कोटल के अर्थशास्त्र में इंडोजीनेस बैंकिंग सिस्टम का उल्लेख मिलता है, जिसका मतलब था उस टाइम पे जो सेट मारवाड़ी और जो बनिया हुआ करते थे, वही इस बैंकिंग बिज़नेस को चलाया करते थे की लोकल एरिया के कुछ छोटे छोटे बिजनेसमैन आपस में मिलकर एक कम्यूनिटी बनाते थे और उसके बाद लोगों को ब्याज पे पैसे उधार दिया करते थे
भारत का पहला बैंक-
और इंडिया का पहला बैंक साल 1770 में खुला था, जिसका नाम था बैंक ऑफ़ इंडिया। बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का पहला बैंक है, जिसकी स्थापना 1770 में हुई थी। यह एक यूरोपीय देश का बैंक था और इसका संचालन स्थानीय व्यापारियों द्वारा किया जाता था। बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारतीय बैंकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह भारतीय बैंकिंग के विकास का प्रतीक है
ऐसे ही अमेजिंग बिज़नेस कॅन्टेंट के लिए अभी हमें फॉलो कर ले और साथ ही नोटिफिकेशन को ऑन कर ले।