पतंजलि बन गई है। देश की तीसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी इसके आगे मात्र हिंदुस्तान लिवर और अडानी विल्मर है। बाकी ITC, Parle,कोलगेट को सबको पीछे छोड़ दिया सब और ये सब हुआ मात्र एक सौदे से हुआ
हुआ यूं की 2009 में इन्होंने कंपनी खरीद ली Ruchi Soya industries Ltd. और उस कंपनी का नाम चेंज करके कर दिया Patanjali Foods Limited फिर इस पतंजलि फुड में इन्होंने अपने सारे जो प्रॉडक्ट जो पहले पतंजलि आयुर्वेद में बेच रहे थे वो उठाके इसमें डाल दिए और ये सब डालने के बाद इस कंपनी का टर्न ओवर हो गया 32,000 करोड़ रुपए और इसी चक्कर में बन गई तीसरी सबसे बड़ी कंपनी।
देखिए ना 32,000 में से 23,000 तो रूचि सोया का ही धंधा है। बाबा जी का कोर धंधा तो मात्र 9000 करोड़ है तो अगर और उनसे ये वाला गेम ना होता तो बाबा जी इतने टॉप पे नहीं आते लेकिन अब बाबा जी फुल मूड में है। कहते है हमारे ग्रुप का टर्न ओवर है 45,000 करोड़, अब हम इसको लेके जाएंगे 1,00,000 करोड़ लेके जाएंगे|