होमNewsनौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने का रिस्क उठाने वालों को सरकार एक...

नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने का रिस्क उठाने वालों को सरकार एक साल तक ₹25,000 पर महीना देगी।

नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने का रिस्क उठाने वालों को कर्नाटक सरकार 1 साल तक ₹25,000 पर महीना देगी।

नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने का रिस्क उठाने वालों को कर्नाटक सरकार 1 साल तक ₹25,000 पर महीना देगी। एक कॉन्क्लेव में कर्नाटक के IT&BT मिनिस्टर प्रियंक खड़गे ने कहा कि हम जल्द ही एक ऐसे एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं जो शायद देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम होगा।

इसके तहत अगर कोई व्यक्ति स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ता है तो उसे 1 साल के लिए ₹25,000 पर महीना दिया जाएगा।

2024-25 के बजट में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने यंग इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर के लिए राजीव गाँधी आन्ट्रप्रनरशिप प्रोग्राम RGIP का ऐलान किया था।

IT&BT डिपार्टमेंट के अनुसार RGIP (राजीव गांधी उद्यमिता कार्यक्रम) को साइंस और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले यंग एंटरप्रेन्योर के लिए डिजाइन किया गया है। उन्हें की टेक इन्नोवेशन हब से गार्डेन्स के साथ साथ 12 महीने के लिए ₹25,000 का महीने का स्टाइपमेंट मिलेगा।

यह भी पढ़ेअपने तीन कारणों से लेंसकार्ट, टाटा ग्रुप और रिलायंस ग्रुप के बड़े ब्रांड पर भारी पड़ गया| सबसे मजे की बात इसमें यह है की टाटा इसमें इन्वेस्टर है और ये उसका ही कॉम्पिटिटर निकला|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें