होमNewsदोस्तों Toyota Lexus का ये सच आपको पता था।आखिर टोयोटा की Lexus...

दोस्तों Toyota Lexus का ये सच आपको पता था।आखिर टोयोटा की Lexus का नाम lexus ही कैसे पड़ा|

Toyota ने अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए Lexus ही नाम कैसे रखा तो इसकी भी कहानी बड़ी इंट्रेस्टिंग है

Lexus ये वो गाड़ी है जिसके चक्कर में हर्षद मेहता जी एक दम जी नजर में आ गए थे। सीन याद है, 35,00,000 की Lexus ली थी। ये गाड़ी शाहरुख के पास है, सलमान के पास है, बच्चन साहब के पास है, आलिया रणवीर के पास है पर इस गाड़ी के नाम की कहानी पता है।

Toyota की लक्ज़री गाड़ी टोयोटा चाहता था कि मैं मेरी लक्ज़री गाड़िया US में ज्यादा बीके इसलिए US मार्केट में भेजने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि वहां की मार्केट में उनकी लक्ज़री गाड़ियों की बिक्री कम हो रही थी। Toyota को यह समझ में आया कि वे वैल्यू गाड़ियों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन लक्ज़री सेगमेंट में उनकी पहचान नहीं थी। इसलिए, उन्होंने एक नई ब्रांडिंग रणनीति अपनाई और अपनी लक्ज़री गाड़ियों को ‘Lexus’ नाम से पेश किया।

Toyota ने अपनी लग्जरी गाड़ियों के लिए Lexus ही नाम कैसे रखा तो इसकी भी कहानी बड़ी इंट्रेस्टिंग है तो ट्योटा के बोर्ड ने चर्चा के दौरान, यह तय किया गया कि luxury के लिए ‘L’ का उपयोग किया जाएगा और फिर इसे ‘US’ से जोड़कर ‘Lexus’ नाम रखा गया। इस तरह, Toyota ने एक नई पहचान बनाई जो लक्ज़री गाड़ियों के लिए उपयुक्त थी।

क्या आपको Toyota की ये स्टोरी पता थी अगर पता थी तो कमेंट करो और नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिये|

यह भी पढ़े-इस कंपनी ने तो कॉपी करके साम्राज्य ही खड़ा कर दिया| आप को पता है फेयर एंड लवली और फेर एंड हैंडसम दोनों अलग-अलग है 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें