आप ने फिल्मो देखा होगा कि लोग नकली नोट बनाते थे लेकिन तमिलनाडु के पनारुति शहर में इस बंदे ने SBI का बैंक की नकली बना दिया तो कहानी कुछ ऐसी है की 19 साल के कमल बाबू के पैरेंट SBI में ही काम करते थे तो बचपन से इसका बैंक में आना जाना था इसलिए इसे बैंक के ऑपरेशन के बारे में अच्छे से पता था।
जब कमल 6 साल का था तब उसके फादर की डेथ हो गयी और जब 18 साल का होने के बाद उसने अपने पिता के पोजिशन के लिए अप्लाई किया पर उसे वो जॉब नहीं मिली।
आगे साल 2017 में उसकी माता भी पैरलाइज्ड हो गयी। इस सिचुएशन से बाहर निकलने के लिए कमल ने नकली बैंक बनाने का सोचा इसके लिए इसने अपने 2 पार्टनर्स के साथ बैंक के स्टैम्स, चालान, रिसिप्ट जैसे नकली डॉक्यूमेंट्स बनवाए साथ ही कंप्यूटर,लॉकर SBI की नकली वेबसाइट तक बना दी और पूरे 3 महीनों तक इन्होंने इस बैंक को चलाया और इन 3 महीनों में उन्होंने किसी को भी धोखा नहीं किया
इसलिए इन्हें बेल मिल गयी और इस नकली ब्रांच के बारे में पता तब चला जब कस्टमर्स ने SBI के दुसरे ब्रांच में इस ब्रांच के बारे में पूछा तब पता चला की वहा पर कोई आधिकारिक ब्रांच नहीं है|
यह भी पढ़े-भारत के शेयर मार्केट का बादशाह कौन है? सबसे ज्यादा शेयर किसने खरीद रखे है यह जानकार आप चौक जायेंगे|