होमBusiness Case Studyसर रतन टाटा की लॉस मेकिंग कंपनी टाटा प्ले को अब भारती...

सर रतन टाटा की लॉस मेकिंग कंपनी टाटा प्ले को अब भारती एयरटेल खरीदने की तैयारी कर रही है।

सर रतन टाटा की लॉस मेकिंग कंपनी टाटा प्ले को अब भारती एयरटेल खरीदने की तैयारी कर रही है। भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच बातचीत चल रही है

सर रतन टाटा की लॉस मेकिंग कंपनी टाटा प्ले को अब भारती एयरटेल खरीदने की तैयारी कर रही है। भारती एयरटेल और टाटा ग्रुप के बीच बातचीत चल रही है, जिसमें भारती एयरटेल टाटा प्ले को खरीदने वाली है। टाटा प्ले जो इंडिया का सबसे बड़ा DTH सर्विस प्रोवाइडर है, फिलहाल एक लॉस मेकिंग बिज़नेस में बदल चुका है। एक टाइम पे टाटा प्ले की वैल्यूएशन 3 बिलियन डॉलर्स की थी, लेकिन अब ये गिरकर 1 बिलियन डॉलर्स पर आ गई है।

इसीलिए टाटा ग्रुप अपने इस बिज़नेस को एयरटेल को बेचने के बारे में सोच रही है। लेकिन अगर एयरटेल की तरफ से इसे देखा जाए तो एयरटेल इस डील के जरिए अपने डिजिटल टीवी सेगमेंट और ब्रोड्बैंन सर्विसेज को और मजबूत बनाना चाहती है। वहीं एयरटेल को इस डील से टाटा प्ले के कस्टमर्स और उनके प्रीमियम सब्सक्राइबर्स का भी फायदा मिलेगा, जिससे उनका टीवी और ब्रॉडबैंड बिज़नेस और भी बढ़ेगा

और एयरटेल अपने बंडल्ड सर्विसेज जैसे कि ब्रॉडबैंड और डी टी हेच एक साथ ऑफर कर पाएगा, जिससे जियो जैसे बड़े प्लेयर से कॉम्पिटिशन करने का मौका मिलेगा। ये डील एयरटेल के लिए एक बड़ी ऑपर्च्युनिटी है, जो उनके बिज़नेस को ग्रो करने में मदद करेगी। ऐसे ही और इन्फॉर्मेटिव जानकारी के लिए हमें फॉलो करे|

यह भी पढ़ेबैंगलोर एअरपोर्ट में अब ताजा ढोसा बिकने वाला है क्युकी वहा पर दो बड़े ढोसा जॉइंट आ रहे है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें