याद है न पिछले साल MC-Donald’s ने अपने बर्गर में टमाटर के यूज को बंद कर दिया था और बंद करने की वजह बतायी थी कि टमाटर की सप्लाई नहीं हो रही।
उस समय टमाटर का भाव 300 रूपए पर Kg पहुँच गए थे।
इस साल फिलहाल अभी तो यह नौबत नहीं आई है, लेकिन भाव बढ़ना शुरू हो चुका है। देश भर के कई बाजारों में टमाटर की कीमतें 30 -35 रूपए बढ़ कर 80 से 100 रूपए पर Kg के भाव पर पहुँच रही है।
और इस बार भी वजह वही है यानि सप्लाई बंद चल रही है क्युकी हिमाचल प्रदेश में बारिश से रोड नेटवर्क को नुकसान पहुँचा है। इसके चलते मुख्य बाजारों में सप्लाई कम हो रही है और ये दाम बढ़ने की वजह बन रही है।
दिल्ली एनसीआर के कई बाजारों में टमाटर अभी से 80 से 120 रुपए किलो में मिल रहा है।
कंजूमर ऑफ मिनिस्ट्री की प्राइस मॉनिटरिग विभाग के मुताबिक, एक महीने पहले जो डेली एवरेज रिटेल प्राइस 35 रुपए प्रति किलो का था, वो 3 जुलाई को 55 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।
दूसरी ओर टमाटर उगाने वाले इलाकों में भीषण गर्मी की वजह से भी फसल को नुकसान पहुँच रहा है और पैदावार में कमी हैऔर अभी बारिस भी शुरू हो जाएगी जिससे किसानो को टमाटर की फसलों को और नुकसान पहुंचेगा जिससे टमाटर और महंगे होने की संभावना बन रही है|
यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो जरूर कर ले|
यह भी पढ़े- बजाज चेतक का अंत कैसे हुआ जबकि सबसे ज्यादा Bajaj chetak ही बिकता था फिर क्यों चला गया चेतक|