सड़क किनारे कपड़े सिलने वाला ये बंदा आज जापान का सबसे अमीर इंसान है। देखिए मैं बात कर रहा हूँ तदाशी यानाई की, जिनका जन्म जापान के यामागुची में हुआ था। 22 साल की उम्र में यानाई ने एक सुपर मार्केट में कपड़ों का बिज़नेस शुरू किया, लेकिन वो इस बिज़नेस में फ़ैल हो गए जिसके बाद वो अपने पिता की टेलर शॉप पर हाथ बंटाने लगे। यहाँ से उन्होंने इस क्लॉथिंग सेक्टर का एक्सपीरियंस हासिल किया और 1984 के अंदर हिरोशिमा में अपना पहला स्टोर खोला।
यानी फास्ट रिटेलिंग नाम की एक मल्टीनेशनल कंपनी के मालिक है, जिनके अंडर Uni Qlo, Theory , Melmut Lang जैसे क्लोथिंग ब्रांड्स आते हैं और वो 48 बिलियन डॉलर्स की नेटवर्क के साथ जापान के रिचेस्ट आदमी है। वैसे आपका फेवरिट कपडे का ब्रांड कौन सा है? कमेंट करके बताओ और हमें फॉलो भी कर लेना।