होमNewsस्क्रिप्ट तो भाई ने लिखी है पर इंडियन क्रिकेट के सक्सेस की|...

स्क्रिप्ट तो भाई ने लिखी है पर इंडियन क्रिकेट के सक्सेस की| अमित शाह के बेटे जय शाह ICC के अब तक के सबसे यंगेस्ट चेयरमैन बन गए। इस बन्दे को आप लोग ट्रोल करते थे लेकिन इसके अच्छे कामो को भी जान लेना चाहिए|

अमित शाह के बेटे जय शाह ICC के अब तक के सबसे यंगेस्ट चेयरमैन बन गए।

अमित शाह के बेटे जय शाह ICC के अब तक के सबसे यंगेस्ट चेयरमैन बन गए। यह खबर जब मैंने सुनी तो सबसे पहले तो मुझे ए पी जे अब्दुल कलाम जी का वो कोर्ट याद आ गया don’t judge a book by its cover आप जानते है

हमारे यहाँ पर एक ट्रेंड शुरू हो गया की खुद को कूल दिखाने के चक्कर में किसी को भी बिना जाने उसको ट्रोल करने का क्योंकि बहुतो को नहीं पता की जय शाह की लीडरशिप में BCCI आई दुनिया का लार्जेस्ट नेटवर्थ वाला क्रिकेट बोर्ड बन चुका है जिसकी नेटवर्थ 2.25 बिलियन डॉलर्स जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दू की ICC क्रिकेट हर 4 साल का एक commercial cycle होता है।

पिछले cycle में ICC की टोटल रेवइन्यू में BCCI का शेयर 22.4% था। लेकिन जय शाह की लीडरशिप में ये शेयर 38.5% पर पहुँच गया। बहुतों को तो ये भी नहीं पता की पहले इंडियन क्रिकेट में पुरुषो के कंपेर में महिलाओ को कम सैलरी दी जाती थी और वहाँ पर इक्वलिटी इसी बन्दे ने लाई है। स्क्रिप्ट तो भाई ने लिखी है पर इंडियन क्रिकेट के सक्सेस की|

यह भी पढ़े-भारत की कौन सी लड़की ने अमेरिका में जाकर 800 मिलियन डॉलर की कंपनी बना दी। मै बात कर रहा हु UP की इस लड़की की|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें