एक ऐसा स्टार्ट-अप जिसकी वैल्यूएशन एक समय पे 5000 करोड़ थी। अभी कुछ समय पहले 25,00,000 में बिक गया वो स्टार्ट-अप और कोई नहीं। आपका हमारा फेवरेट गाना है गाना ये ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है। जो भारत में चालू हुई थी साल 2010 में वो जब चालू हुई तो उसका तगड़ा क्रेज था।
एक जमाने पे इसके जो मंथ्ली अक्टिव यूज़र थे वो 20 मिलियन तक पहुँच गए थे। उस समय इसकी वैल्यूएशन 580 मिलियन डॉलर यानी लगभग 5000 करोड़ रुपए थी और इस वैल्यूएशन में 200 मिलियन डॉलर यानी 1700 करोड़ बाजार से उठा भी चुकी थी। गाना ने सोचा की यार आगे जाके हम और बड़े हो जाएंगे, सक्सेसफुल हो जाएंगे, लेकिन वैसा हुआ नहीं पैसा लगता रहा प्रॉफिट आया नहीं।
कॉम्पिटिशन और आ गए जैसे स्पोटिफ़ाइ , जिओ सावन आ गया यूट्यूब अपना yt म्यूजिक लेके आ गया तो अलटिमेटली इनको कहा की यार अब स्कोप दिख नहीं रहा। जो पुराने इन्वेस्टेड हैं जिसने पैसा दिया दिया अब नया पैसा डालने को कोई तैयार नहीं तो कंपनी हो गयी शून्य
और अभी कुछ समय पहले रेडियो मिर्ची ने इसको ₹25,00,000 में खरीदा हैं तो वैसे स्टार्ट अप की इवैल्यूएशन यूँ ही हैं, कभी भी कुछ भी जा सकती हैं, कभी भी नीचे जा सकती हैं कभी ऊपर| तो दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा|