होमBusiness Ideasखुद का बिज़नेस आप भी शुरू कर सकते है वो भी बहुत...

खुद का बिज़नेस आप भी शुरू कर सकते है वो भी बहुत कम पैसो में| कोई भी यह बिज़नेस शुरू कर सकता है बस पता होना चाहिए कौन सी चीज़ कहाँ मिलेगी|

अगर किसी के पास सिर्फ 50,000 से ₹1,00,000 रुपये लगाने के लिए हो तो वो भी आराम से अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है। बस पता होना चाहिए कौन सी चीज़ कहाँ मिलेगी|

मार्केट में छोटी-छोटी दुकानों पे बिकने वाली है। 250 से ₹300 की कुर्ती होलसेल मार्केट में से ₹50 की मिलती है। लोकल मार्केट में 300 से ₹500 में बिकने वाले ये जूते सिर्फ 100, 200 के मिलते है। अगर किसी के पास सिर्फ 50,000 से ₹1,00,000 रुपये लगाने के लिए हो तो वो भी आराम से अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकता है। बस पता होना चाहिए कौन सी चीज़ कहाँ मिलेगी| चलो मै कुछ बिज़नेस बताता हु-

1. गरही गांव (Garhi Gaon) में चले जाओ। वहाँ रोज पहनने वाली कुर्तियों का भंडार है। बहुत सस्ते में मिल जाएंगे। आप यहाँ से व्होलसेल में लेकर आप अपने यहाँ पर उचित दामों में बेचिये|

2. इंद्रलोक में चले जाओ। वहाँ फुटवियर की बढ़िया वेरायटी मिलेंगे, वो भी सस्ती रेंज में आप वहा से लेकर अपने यहाँ लोकल मार्किट या बाहर की मार्किट में उचित दामों में बेचो|

3. दिल्ली की खरी बावली चले जाओ, वहाँ से आप मसाले और ड्राई फ्रूट्स ले सकते हो जो अच्छे प्रॉफिट मार्जिन पे बिकते जिसे आप अपनी लोकल मार्किट में बेच सकते हो|

4. दिल्ली का करोलबाग से मोबाइल कवर्स और टेम्पर्ड ग्लास ले लो। मात्र 10 से ₹20 में मिलेंगे ये लेकर आप अपना धंधा स्टार्ट कर सकते हो|

5. अगर चश्मे बेचने का प्लान है तो सरोजिनी या पाली का जाने की जरूरत नहीं है। फतेहपुरी में ₹40 से 50 के मिल जाएंगे। ध्यान रहे ये चीजें आपको इतने कम रेट में तभी मिलेंगे जब आप बल्क में सामान उठाओगे। इसलिए अगर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त ये बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है उसके साथ ये जानकारी जरूर शेयर कर देना|

यह भी पढ़े- ये 4 skills आपको बहुत अच्छी सैलरी दे सकती है और साथ ही इन स्किल्स को घर बैठ कर के सीख सकते हो|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें