होमBusiness Ideasअगर आप कोई क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़...

अगर आप कोई क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़ बिल्कुल मिस मत करना|

अगर आप कोई क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़ बिल्कुल मिस मत करना अक्सर ब्रांड ओनर्स अपने ब्रांड के कपड़े पहनकर कहीं नहीं जाते हैं। लेकिन ये एक बड़ी गलती है। मैं आपको गैरॅन्टी देता हूँ की अगर आपके कपड़े अच्छे हैं तो लोग उन्हें देखकर टी शर्ट पे लिखा ब्रांड नाम को गूगल करेंगे और आपसे जरूर पूछेंगे।

उदाहरण के लिए आप Tech Burner ( श्लोक भाई ) को ही देख लो उनकी ऐसी कोई वीडियो या इमेज नहीं मिलेंगे जिसमे उसने अपने ब्रांड Overlays  के कपड़े ना पहने हो। अगर आप अपना क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़ बिल्कुल मिस मत करना अक्सर ब्रांड ओनर्स अपने ब्रांड के कपड़े पहनकर कहीं नहीं जाते हैं। लेकिन ये एक बड़ी गलती है।

मैं आपको गैरॅन्टी देता हूँ की अगर आपके कपड़े अच्छे हैं तो लोग उन्हें देखकर टी शर्ट पे लिखा ब्रांड नेम गूगल जरूर करेंगे और आपसे जरूर पूछेंगे। टेक बर्नर को ही देख लो उसकी ऐसी कोई वीडियो या इमेज नहीं मिलेंगे जिसमे उसने अपने ब्रांड के कपड़े ना पहने हो। यहाँ तक की वो अपने यूट्यूब विडिओ में भी अपने ही ब्रांड के कपङे पहनते है| तो आप भी ये गलती मत कर देना|

अगर जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरूर कर लेना|

यह भी पढ़ेनिवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड शानदार ऑप्शन साबित हो रहे हैं। क्युकी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें