दुनिया के सबसे बड़े e-commerce प्लेटफार्म अमेज़ॅन के फाउंडर Jeff Bezos ने अपने प्लेटफार्म का नाम एक मैजिकल स्पेल AbraCaDabra के नाम पर CADABRA. INC रखा था। अब दोस्तों उन्होंने यही नाम क्यों रखा?
इसके पीछे की साइकोलॉजी तो कोई भी नहीं जानता, लेकिन उनके इस प्लेटफार्म का नाम इतना अटपटा था की कई बार इस प्लेटफार्म का नाम का Cadabra की जगह पे बहुत सारे लोग CADAVER प्रोनाउन्स किया करते थे और दोस्तों 1 दिन की बात है। जब वो अपने Advocate से फ़ोन पे बात कर रहे थे तब उनके Advocate ने भी इस प्लेटफार्म का नाम CADEVER प्रोनाउन्स किया था।
फिर Jeff Bezos ने उन्हें सही प्रोनाउन्स करने के लिए कहा तो वकील ने कहा कि देखिए आपका नाम बहुत ज्यादा अजीब है, साथ ही बहुत ही ज्यादा कॅन्फ़्यूज़न वाला है तो आप एक काम कीजिए, अपने नाम को चेंज कीजिए।
जिसके बाद में उन्होंने काफी सोच विचार किया और फिर कुछ नाम को शॉर्टलिस्ट भी किया। जैसे कि Aveg.com, Brows.com , Bookmould.com, Art.com लेकिन कोई भी नाम उतना खास नहीं लग रहा था, तो उन्होंने डिक्शनरी उठाई और A सेक्शन में जो भी वर्ड्स थे उनको सर्च करना शुरू किया और फाइनली उनको एक नाम मिला जो था Amazon |
दोस्तों Amazon दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी मानी जाती है और साथ ही बहुत बड़ा जंगल भी है। सो उन्होंने यही नाम डिसाइड किया। उसके बाद में उन्होंने अपने स्टोर का नाम अमेज़ॅन रख दिया|