होमBusiness Case Studyकिसी कैंडिडेट को इंटरव्यू में रिजेक्ट करने से कंपनी का क्या ही...

किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू में रिजेक्ट करने से कंपनी का क्या ही नुकसान हो जायेगा? आइये जानते है|

किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू में रिजेक्ट करने से कंपनी का क्या ही नुकसान हो जायेगा?

किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू में रिजेक्ट करने से कंपनी का क्या ही नुकसान हो जायेगा? लेकिन भाई साहब अजीम प्रेम जी का नुकसान हुआ। 80 बिलियन यानी साढ़े 6,00,000 करोड़ मार्क जुकरबर्ग का हुआ 19 बिलियन यानी डेढ़ लाख करोड़ आप बोलोगे कैसे साहब? एक एम्प्लोयी ने ऐसा क्या तूफान उठा दिया तो सर जी हुआ ये की नारायण मूर्ति?

जब इंजीनियर बने थे तो जॉब करने के लिए विप्रो में इन्ट्रेस्ट देने गए थे और विप्रो में इनको मना कर दिया। विप्रो में रिजेक्ट हो गए अब रिजेक्ट हो गए तो बोले यार क्या करे, खुद की कंपनी डाल लेते है। नारायण मूर्ति ने 80 बिलियन की कंपनी खड़ी कर दी, जो की अजीम प्रेमजी की विप्रो से ढ़ाई गुना ज्यादा बड़ी कंपनी है। अजीम जी तो 34 बिलियन पे रह गए। अजीम जी आज भी कहते हैं कि भाई मेरे सबसे बड़ी गलतियों में से एक गलती है कि इसको उस दिन काम पर रख लेना था

दूसरा Brain Acton इस बंदे ने भी फेसबुक में जॉब के लिए अप्लाई किया, उसको मना कर दिया गया। उसी साल ट्विटर में अप्लाई किया। उसने भी मना कर दिया। इसने बैठ के एक छोटी सी कंपनी बना ली। कंपनी का नाम है व्हाट्सएप। अब कुछ समय बाद इसी कंपनी को फेसबुक को 19 बिलियन में खरीदना पड़ा। अरे नौकरी पे रख लेता ये सैलरी में बन जाती थी।

यह भी पढ़े- अगर आप कोई क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़ बिल्कुल मिस मत करना|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें