अब कच्छे बताते है है अच्छे दिन चल रहे है या बुरे दिन अरे एक इंडेक्स चलता है मेंस अंडरवियर इंडेक्स, ये अमेरिका के फेडरल रिज़र्व के चेयरमैन थे। Alan Green Span उन्होंने इंडेक्स बनाया था आदमी के अंडरवियर का इंडेक्स उन्होंने कहा, देखो ऐसा है
जब बाजार में थोड़ी मंदी रहती है तो आदमी अपने अंडरवियर को लम्बे समय तक चलाता है, जल्दी खरीद नहीं करता। कहता है चलने दे यार कौन सा जरूरी है और कौन सा यह बहार दिखता है अगले महीने ले लेंगे तो जहाँ पे अगर अंडरगियर की सेल कम हो रही होती है, रुक जाती है तो वो
मंगाई की निशानी और जब अंडरवियर की सेल बढ़ जाती है इसका मतलब आदमी कह रहा है की ठीक है ले लो यार ,
अंडरवियर की सेल जब बढ़ती है तो इकॉनमी में लगता है रिकवरी आ रही है। जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनीज है जिसे जॉकी हो गयी या आपका रूपा ये सब कह रहे है की भैया पिछले 6 क्वार्टर से यानी डेढ़ साल से थोड़ा सा हमारी सेल रुकी हुई थी। अब इस क्वार्टर से थोड़ी बहुत ग्रोथ दिखने लगी है। ये अंडरवियर का इंडेक्स क्या दिमाग लगा के बनाया है| अगर आप को यह जानकारी पसंद आयी हो तो हमें फॉलो जरुर कर ले|