ओला एक टिपिकल स्टार्ट-अप की जैसे काम करता है, स्टार्ट-अप यह नियम है कि शुरुआत में पैसा नहीं कमाना है। शुरुआत में ग्रोथ चाहिए, ज्यादा से ज्यादा लोग चाहिए। पूरा मार्केट एक बार कैप्चर कर लेंगे। हर आदमी को अपनी आदत लग जाएगी। प्रॉफिट की बात तो बाद में देखी जाएगी
ओला मार्किट स्ट्रॅटजी –
तो ये स्टार्ट-अप काम कैसे करता है? पहले फेज में पैसा लूटाता है। ओला ने फर्स्ट फेज में क्या किया? पैसे लूटा है, ड्राइवर जीतने भी हैयर किए ड्राइवर को कहा भईया खूब पैसे कमाओ, एक समय था। आपको भी याद होगा की Ola Cabs के ड्राइवर एवरेज 80,000 से लेके ₹1,00,000 तक कमाया करते थे तो इतने ज्यादा पैसे दिए की हर आदमी तो Ola का ही ड्राइवर है।
फर्स्ट टाइम यूज़र के लिए शुरू में पहली ola ride फ्री फिर ₹30 में , ओला ₹50 में ओला ₹5 किलोमीटर ₹4 किलोमीटर इतना सस्ता कर दिया की हर आदमी Ola में बैठने को तैयार तो कस्टमर खुश और इतने ज्यादा पैसे दिए। ड्राइवर को की हर ड्राइवर गाड़ी चलाने को तैयार तो ड्राइवर भी खुश दोनों खुश थे तो ओला भी खुश, क्योंकि पैसा लग रहा था पर कंपनी ने कहा कोई नहीं बाद में निकालेंगे।
यह भी पढ़े-नौकरी छोड़कर बिज़नेस शुरू करने का रिस्क उठाने वालों को सरकार एक साल तक ₹25,000 पर महीना देगी।