देखो, राजस्थान की ये महिला ऑर्गॅनिक एप्पल्स की फार्मिंग करके 48 लाख रुपए महीने की कमाई कर रही है। मैं बात कर रहा हूँ संतोष देवी खेराड की, जिन्होंने 2015 में अपने 1.25 एकड़ फार्म में एप्पल के पेड़ लगाकर बड़ा रिस्क लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल फार्मिंग कश्मीर जैसे ठन्डे क्लाइमेट में होती है, जब की हमेसा राजस्थान में हमेसा गर्मी रहती है|
और राजस्थान का टेम्परेचर 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होता है। लेकिन संतोष देवी ने अपनी फार्मिंग की जबरदस्त नॉलेज का यूज़ करके ऐसी वेरायटी का एप्पल लगाया जो की है उस टेम्परेचर में उगता है। ऐसे में संतोष देवी ने बिना केमिकल के राजस्थान में एप्पल फार्म खड़ा कर दिया, जिन्हें वो 150 रुपये से ₹200 पर किलोग्राम पर सेल करती है और साल के अड़तीस लाख रुपए कमाए है | अगर जानकारी पसंद आये तो हमें फॉलो कर ले|