जय शाह ने इंडिया में वूमेन टी-20 वर्ल्ड कप को होस्ट करने से मना कर दिया है, लेकिन क्यों? देखो 2024 का वूमेन टी-20 वर्ल्ड कप 3 ऑक्टोबर से शुरू होने वाला है और इसे पहले बांग्लादेश को होस्ट करने वाला था। लेकिन बांग्लादेश में पिछले दो महीनों से बहुत ही हिन्दू विरोधी वायलेंस प्रोटेस्ट हो रहे है,
जिसकी वजह से ICC वर्ल्ड कप का वेन्यू बदलना चाहती है। इस वजह से जब ICC ने BCCI को ये वर्ल्ड कप होस्ट करने के लिए पूछा तब जय शाह ने इस ऑफर को साफ मना कर दिया।
ऐसी स्थित में ICC दूसरे होस्ट को ढूंढने की कोशिश कर रही हैं जिसमे UAE जैसी कंट्रीज़ भी होस्ट कर सकती हैं। वर्ल्ड कप के लिए UAE के पास काफी अच्छी फसिलटीज़ भी हैं और ये इसे होस्ट करने में काफी इंट्रेस्टेड भी हैं
लेकिन जय शाह ने यहाँ वर्ल्ड कप ना होस्ट करने का कारण भी बताया की अक्टूबर में इंडिया में मानसून का सीज़न होगा जिससे मैचों में दिक्कत आ सकती है जिससे हम पर निगेटिव इम्पैक्ट पड़ेगा वैसे भी इंडिया 2025 का वूमेंस वर्ल्ड कप भी होस्ट करने वाला हैं और ये ऐसा मैसेज नहीं देना चाहते की इंडिया बेक टु बेक वर्ल्ड कप होस्ट करना चाहता हैं।