इंडिया की इस फिल्म को 2025 ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है लेकिन क्या आप अंदाजा लगा सकते हो की यह फिल्म है कोनसी अच्छी बात यह है की 29 फिल्म में इसको शार्ट लिस्ट किया गया इस लिस्ट में कल्कि सैम बहादुर , एनिमल फिल्मे भी है
ये शो इसी साल मार्च में रिलीज हुआ था और इसी के साथ प्रोडूसर आमिर खान है और डायरेक्टर है किरण राव | ऐसा पहली बार नहीं हो रहा की आमिर खान की फिल्म ओस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हो 2001 में आयी लगान और 2007 में आयी तारे जमीन पर भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी लेकिन सिर्फ लगान ही ऑस्कर के टॉप 5 नॉमिनेशन तक पहुंच पायी थी
आमिर खान प्रोडक्शन की ये फिल्म भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है इस फिल्म में समाज को बहुत अच्छा सन्देश भी दिया है इस फिल्म का नाम है लापता लेडीज| आप क्या लगता है लापता लेडीज ऑस्कर जीत पायेगी | हमें कमेंट में जरूर बताएगा|
यह भी पढ़े– अनिल अम्बानी एक नयी चाल चलने जा रहे है जो कि है EV मार्केट का ये मौका छोड़ना नहीं चाहते है अब|