होमBusiness Case Studyइंडिया का सबसे पहला स्टॉक मार्केट क्रैश कब हुआ और किसके कारण...

इंडिया का सबसे पहला स्टॉक मार्केट क्रैश कब हुआ और किसके कारण हुआ था लेकिन तब तो न ही NSE थी न ही BSC फिर मार्किट क्रैस कैसे हुआ?

इंडिया का सबसे पहला स्टॉक मार्केट क्रैश साल 1865 में हुआ था और उस वक्त इंडिया में बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज और नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज दोनों ही नहीं थे।

इंडिया का सबसे पहला स्टॉक मार्केट क्रैश साल 1865 में हुआ था और उस वक्त इंडिया में बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज और नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज दोनों ही नहीं थे। BSE और NSE के बनने से पहले स्टॉक्स की ट्रेनिंग बहुत ही अनोर्गनाइज्ड थी। लोगों के बीच प्राइवेट डील्स होती थी, जिसमें बायर और सेलर एक कंपनी के शेयर प्राइस को लेकर नेगोशिएट करते थे।

इसी तरह जब 19वी शताब्दी में अमेरिकन सिविल वॉर चल रही थी तब इस वॉर का एक पॉज़िटिव इम्पैक्ट इंडियन स्टॉक मार्केट पर पड़ा। इस वक्त इंडिया में कॉटन की डिमॅंड बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और गुजरात के लोग अपने कॉटन को बेचकर करी हुई कमाई को स्टॉक मार्केट में लगा रहे थे।

वजह से इंडियन कंपनियों के स्टॉक्स बहुत ज्यादा बढ़ गए थे उदाहरण के लिए, एक कंपनी के शेयर की कीमत ₹5000 से बढ़कर ₹50,000 तक पहुँच गई। हालांकि, जब 1865 में यह युद्ध समाप्त हुआ, तो कपास की मांग में कमी आई, जिससे शेयर की कीमतें तेजी से गिर गईं। इस गिरावट के कारण भारतीय स्टॉक मार्केट में बड़ा संकट आया और पूरा स्टॉक मार्केट बुरी तरीके से क्रॅश हो गया और कई कम्पनिया बंद हो गई और कई लोगों ने अपनी नौकरिया गवा दी, जिसकी वजह से उन्हें अपना शहर तक छोड़ना पड़ा।
अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो हमें फॉलो और नोटिफिकेशन को जरूर ऑन कर ले|

यह भी पढ़ेमात्र 22 साल की उम्र में 2200 करोड़ का स्कैम कर दिया| यह स्कैम सुन के सच में हसी आ जाएगी की लोगो ने पैसे इसे दे कैसे दिए?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें