कभी 65 रुपये सैलरी की जॉब करने वाला ये बंदा आज 19,000 करोड़ रुपये का मालिक है। इनके स्टोरी बहुत इंटरेस्टिंग है। तो आइये जानते है
बात है साल 1949 की जब आर जी चंद्र मोगन का जन्म तमिलनाडु के तिरुथंगल में हुआ था। इनका पूरा घर सिर्फ एक किराना शॉप पे चलता था, जिसकी वजह से फाइनैंशल कंडीशन खराब थी। ये बंदा स्मार्ट तो था लेकिन गणित के एग्ज़ैम में फैल होने की वजह से इन्होंने कॉलेज छोड़ कर एक टिम्बर शॉप में पैसठ रुपए की सैलरी पर काम करना शुरू किया। इस जॉब से घर तो चल नहीं रहा था तो इन्होंने रिस्क लेकर बिज़नेस करने का सोचा। कैसा रिस्क पता है? अपनी फैम्ली की? जो उनके पास प्रॉपर्टी थी वो प्रॉपर्टी बेच दी
और साल 1970 में सिर्फ तीन एम्पलॉईस के साथ 250 स्क्वायर फिट की रूम में उन्होंने आइस क्रीम का बिज़नेस शुरू किया। इन्होंने नोटिस किया की कोई भी बड़ा ब्रांड गांव में और छोटे शहरों में अपने आइस क्रीम नहीं भेजता था।
इसी गैप को देखते हुए उन्होंने अपने आइस क्रीम उन्हीं गांव में और शहरों में बेचना शुरू किया जहाँ पर बड़ा ब्रांड नहीं जा रहा था। उनकी आइस क्रीम ब्रांड का नाम है अरून आइसक्रीम
आज इनकी कंपनी इतनी बड़ी है की आज ये Arun Ice Cream ब्रांड, Arokya और Hatsun जैसे बड़े ब्रांड्स को ओन करती है , जिसकी वैल्यूएशन 29,000 करोड़ की है। इनका नाम है आर जी चंद्र मोगन जी जो की फाउंडर है। Hatsun Agro Products Ltd. के| तो यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएगा|