क्या है ये आदिवासी हेयर आयल क्या ये स्कैम है नहीं जो जनता को लूट रहे है क्योंकि ना कोई बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ना कोई GST ये आयुर्वेदिक होने का दावा तो करते है पर ना ही इनके पास आयुष मंत्रालय का कोई सर्टिफिकेशन अगर कुछ है तो सिर्फ हवा में की गयी बातें।
कौन है? ये लोग कहाँ से आते है?
कर्नाटक के मैसूर के पास एक गांव है जिसका नाम है पक्षीराजपुरा। यहाँ पर 400 परिवार है और ये सभी 400 परिवार हमारा हेयर आयल ओरिजनल है नहीं हमारा वाला ओरिजनल बोल कर तेल बेचे जा रहे है।
और यही नहीं अभी तो और सुनिए मार्केटिंग के लिए भी क्या करते है? सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने गांव में बुलाते है और उन्हें अच्छे पैसो की स्पॉन्सर शिप भी ऑफर करते है|
यह भी पढ़े– अगर आप कोई क्लोथिंग ब्रांड चला रहे हो तो ये मार्केटिंग ऑपर्च्युनिटीज़ बिल्कुल मिस मत करना|