अनंत अंबानी अपनी सगाई में 8 करोड़ की रोल्स रॉयस से आये थे पर किसी ने रोल्स रोल्स पे ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि बंदे ने गाड़ी से महंगी तो घड़ी पहन रखी थी, कोई बोल रहा था 18 करोड़ की कोई बोल रहा है 30 करोड़ की बस ये बात तो पक्की थी घड़ी महंगी तो थी और रोल्स रॉयल से भी महंगी थी।
अब एक बात आपके दिमाग में अयोगी आखिर इतनी महंगी-महंगी घड़ियां, ये खरीदते क्यों है? तो भाई साहब एक बात समझो जब आपके पास होता है बेशुमार पैसा तो आप इन्वेस्ट कर देते हो बचा तो लैंड में लगा दिया, रियल एस्टेट में लगा दिया स्टॉक्स में लगा दिया लेकिन पैसा तो और भी बचा है तो अब क्या करें तो
इसके बाद जाते हैं अल्टरनेटिव एसेट, वाइन्स में पैसा लगाते हैं, घड़ियों में लगाते हैं, पैंटिंग्स में पैसा लगाते हैं और ये ऐसे टूल्स हैं जहाँ पे पैसा सुरक्षित भी रहता हैं और समय के साथ वैल्यू बढ़ती रहती हैं। और जब तक ये चीज़ आपके पास हैं तब तक आपका स्टेटस बढ़ाएगी। मज़े लो पहनो, खुश रहो और जब नहीं हैं तो बाद में आपके इवैल्यूएशन के काम में आएगी |
जैसे हमारे तुम्हारे घर में जो काम एक महिला गोल्ड के साथ करती हैं। वो काम अनंत अंबानी जैसे लोग गाड़ियों और घड़ियों के साथ करते हैं। अगर जानकारी पसंद आयी हो तो नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|