होमNewsअमीर आदमी इतनी मंहगी- मंहगी घड़ियां क्यों खरीद लेता है जबकि वो...

अमीर आदमी इतनी मंहगी- मंहगी घड़ियां क्यों खरीद लेता है जबकि वो ज्यादा पहनता भी नहीं अब अनंत अम्बानी को ही देख लो |

अनंत अंबानी अपनी सगाई में 8 करोड़ की रोल्स रॉयस से आये थे पर किसी ने रोल्स रोल्स पे ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि बंदे ने गाड़ी से महंगी तो घड़ी पहन रखी थी

अनंत अंबानी अपनी सगाई में 8 करोड़ की रोल्स रॉयस से आये थे पर किसी ने रोल्स रोल्स पे ध्यान ही नहीं दिया क्योंकि बंदे ने गाड़ी से महंगी तो घड़ी पहन रखी थी, कोई बोल रहा था 18 करोड़ की कोई बोल रहा है 30 करोड़ की बस ये बात तो पक्की थी घड़ी महंगी तो थी और रोल्स रॉयल से भी महंगी थी।

अब एक बात आपके दिमाग में अयोगी आखिर इतनी महंगी-महंगी घड़ियां, ये खरीदते क्यों है? तो भाई साहब एक बात समझो जब आपके पास होता है बेशुमार पैसा तो आप इन्वेस्ट कर देते हो बचा तो लैंड में लगा दिया, रियल एस्टेट में लगा दिया स्टॉक्स में लगा दिया लेकिन पैसा तो और भी बचा है तो अब क्या करें तो

इसके बाद जाते हैं अल्टरनेटिव एसेट, वाइन्स में पैसा लगाते हैं, घड़ियों में लगाते हैं, पैंटिंग्स में पैसा लगाते हैं और ये ऐसे टूल्स हैं जहाँ पे पैसा सुरक्षित भी रहता हैं और समय के साथ वैल्यू बढ़ती रहती हैं। और जब तक ये चीज़ आपके पास हैं तब तक आपका स्टेटस बढ़ाएगी। मज़े लो पहनो, खुश रहो और जब नहीं हैं तो बाद में आपके इवैल्यूएशन के काम में आएगी |

जैसे हमारे तुम्हारे घर में जो काम एक महिला गोल्ड के साथ करती हैं। वो काम अनंत अंबानी जैसे लोग गाड़ियों और घड़ियों के साथ करते हैं। अगर जानकारी पसंद आयी हो तो नोटिफिकेशन को ऑन कर ले|

यह भी पढ़े- जानिए कैसे Quick E-commerce Sector ने बदली देश की Economy का रुख क्योंकि Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफार्म ग्राहक को सामान 10 मिनट में पहुंचाने का दावा करते हैं|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Anoop Kumar
Anoop Kumarhttp://centric24.com
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम अनूप कुमार है मैं Centric24.com का लेखक हूं|

Most Popular

Social Media

31फॉलोवरफॉलो करें
2फॉलोवरफॉलो करें