अब से आप कर्नाटक में SBI और PNB बैंक में अपना अकाउन्ट नहीं खोल सकते। चाहे आप पब्लिक कंपनी हो, प्राइवेट हो, कॉर्पोरेट हो, लोकल बॉडी हो, यूनिवर्सिटी हो, चाहे इन्स्टिट्यूशन हो। ये ऑर्डर दिए कर्नाटक के सरकार ने, पर ऐसा क्यों? क्योंकि दोनों ही बैंक ने कर्नाटक सरकार के बैंक के पैसों के साथ छेड़छाड़ की है।
पहला केस कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने PNB बैंक में 25,00,00,000 की Fix deposit (FD) करवाई थी।
मैज्योरिटी के बाद अब तक उनको सिर्फ ₹13 करोड़ मिले जो बचे पैसे अभी तक नहीं मिले। सेम केस SBI में है जिसमें कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड 10 करोड़ की FD करवाई थी। मैज्योरिटी के बाद तक का पैसा अभी तक नहीं मिला है।