आज 10 साल बाद लोक सभा को अपना अपोजिशन लीडर मिल ही गया।
लेकिन क्या आपको पता है की अपोजिशन लीडर को कितनी सैलरी मिलती है रिपोर्टस की माने तो सैलरी मिलती है 1 लाख रुपए प्रति महीना और साथ हि दिल्ली में बिताए हुए हर दिन के लिए 2000 रूपए का डेली अलाउंस।
इसके अलावा इन्हें मिलता है कोनसीटीटूएंसी अलाउंस 70 हजार रुपये पर महीना 1 लाख रूपए का फर्नीचर अलाउंस और 60 हजार महीना ऑफिस एक्सपेंस अलाउंस।
याद रहे इन सब पे 1 रूपए का भी टैक्स नहीं लगता है और सिर्फ अपोजीशन लीडर ही नहीं, PM, CM, MLA मिनिस्टर सबको ऐसी बड़ी बड़ी, सैलरी, पेंशन और अलाउंसेस मिलती है।
लेकिन इस देश का आम नागरिक अगर एक कार खरीद लेता है तो उस पर GST लगता है 28 परसेंट का, रोड पर गाड़ी चलाने के लिए लगेगा रोड टैक्स, पेट्रोल, डीजल पर लगेगा एक्साइज ड्यूटी|
आपको क्या लगता है ये सब ख़त्म होना चाहिए नेताओ पर टैक्स लगना चाहिए| सिर्फ एक आम आदमी ही टैक्स क्यों भरे नेताओ को भी टैक्स भरना चाहिए| हांलाकि की वो इनकम टैक्स तो भरते है लेकिन बाकि चीजों पर टैक्स नहीं भरते है|
अब फ्यूचर में शायद 12 और टैक्सेस ऐड हो सकते है उनके नाम आप कमेंट में जरूर बताइए।
यह भी पढ़े- बजाज चेतक का अंत कैसे हुआ जबकि सबसे ज्यादा Bajaj chetak ही बिकता था फिर क्यों चला गया चेतक|