जय अनमोल अम्बानी की एक छोटी कहानी-
अनमोल अंबानी ने अपने फादर अनिल अंबानी की गलती को नहीं दोहराया, जिससे वह एक सफल व्यवसायी बन सके। उन्होंने अपने पिता की तरह वित्तीय संकट में नहीं पड़े और अपने व्यवसाय को मजबूत बनाने के लिए मेहनत की।
अनमोल ने अपने करियर की शुरुआत से ही परिवार के व्यवसाय को संभालना शुरू किया और अपनी मेहनत और नेतृत्व कौशल के माध्यम से रिलायंस ग्रुप के स्टॉक्स को 40% तक बढ़ाने में मदद की। इसके अलावा, उन्होंने लंबी अवधि के लिए निवेश पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे उन्हें अच्छी से अच्छी निवेश प्राप्त हुई और आज 2000 करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक बन चूके हैं।
लेकिन कैसे? एक रिच फैम्ली से होने के बाद भी अनमोल अंबानी को अनंत, ईशा और आकाश अंबानी की तुलना में काफी चैलेंजेस फेस करने पड़े हैं। अनमोल अंबानी ने अपनी शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कैरन स्कूल और यूके के सेवेन ओह स्कूल से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के बाद काफी कम उम्र से ही अपने परिवार के बिज़नेस को संभालने लग गए थे।
और अपनी कठिन परिश्रम की मदद से इन्होंने अपनी कंपनीस को काफी ग्रो किया और 2016 में ये रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में अडिशनल डाइरेक्टर भी बन गए। इन्होंने रिलायंस निपान, लाइफ एसेट मनेजमेंट और रिलायंस होम फाइनेंस में भी काफी कंट्रिब्यूट किया है। इनकी अच्छी लीडरशिप को देखते हुए इन्वेस्टर्स का भी इन पर भरोसा बनने लगा और इसकी वजह से रिलायंस ग्रुप के स्टॉक्स भी 40% से ग्रो किये है।
इनके लॉन्ग टर्म विज़न के चलते इन्हें निपोन लाइफ केयर से काफी अच्छी इन्वेस्टमेंट भी मिली, जिससे इन्होंने कई नए बिसिनेसेस ओपेन किए और इसकी मदद से अंबानी फैम्ली एक बार फिर से फाइनैंशल स्ट्रांग बन चुकी है।और आज अनमोल अम्बानी की नेटवर्क 2000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है। क्या आपको अनमोल अंबानी के बारे में पता था? हमें कमेंट में जरूर बताये।