मुकेश अंबानी एक ऐसे चाइनीज़ ब्रांड को इंडिया में लाना चाहते हैं, जिसे इंडियन गवर्नमेंट ने बैन कर दिया था। जून 2020 में इंटरनेशनल रिलेशन और सिक्योरिटी रीसनस के चलते इंडियन गवर्नमेंट ने बहुत सारे चाइनीज़ एप्प्स को बैन कर दिया था। इनमें से एक ऐसा ब्रांड भी था जो उस समय पर इंडिया का सबसे पॉपुलर फास्ट फैशन ब्रांड माना जाता था और इसकी वैल्यूएशन बैन होने से पहले 15 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई थी।
हालांकि इंडिया में बैन होने की बावजूद भी कंपनी को कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि कंपनी ने अपने ग्लोबल ऑपरेशन को डाइवर्सिफाई किया और नए मार्केट्स में इन्वेस्ट किया, जिसकी वजह से इनकी ग्रोथ बनी रही। इसी के चलते इनकी वैल्यूएशन आज 64 बिलियन डॉलर की है। और इस ब्रांडी का नाम है SHEIN
लेकिन अब सवाल यह है कि मुकेश अंबानी SHEIN (शीन) को इंडिया वापस क्यों लाना चाहते हैं? ये इसलिए क्योंकि बैन के बावजूद भी शीन की पॉपुलैरिटी इंडियन कॅस्यूमर्स के बीच बनी रही है और SHEIN भी जानता है कि इंडिया में ऑनलाइन फास्ट फैशन का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
इस डील का फायदा रिलायंस को भी होगा क्योंकि SHEIN के प्रोडक्ट्स रिलायंस रिटेल के स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिलने से कस्टमर और सेल्स दोनों बढ़ेगी और इसी वजह से रिलायंस SHEIN को इंडिया में लाना चाहता है|